Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अतीक के ऑफिस पर फिर पहुंची पुलिस, आ रही तेज बदबू की जांच में जुटी SIT

अतीक के ऑफिस पर फिर पहुंची पुलिस, आ रही तेज बदबू की जांच में जुटी SIT

प्रयागराज: बीते दिनों यूपी पुलिस की STF टीम ने माफिया अतीक अहमद के कार्यालय पर छानबीन की थी. इस दौरान पुलिस को अतीक के ऑफिस के अंदर खून के धब्बे दिखाई दिए थे. इतना ही नहीं दफ्तर के अंदर से चाकू भी बरामद किया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार यानी आज (25 अप्रैल) को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2023 19:54:35 IST

प्रयागराज: बीते दिनों यूपी पुलिस की STF टीम ने माफिया अतीक अहमद के कार्यालय पर छानबीन की थी. इस दौरान पुलिस को अतीक के ऑफिस के अंदर खून के धब्बे दिखाई दिए थे. इतना ही नहीं दफ्तर के अंदर से चाकू भी बरामद किया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार यानी आज (25 अप्रैल) को एक बार फिर यूपी पुलिस की STF टीम अतीक अहमद के दफ्तर में जांच करने पहुंची.

रात-दिन पहरा देगी पुलिस

 

दरअसल मंगलवार को पुलिस को अतीक के दफ्तर से बदबू आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर जब अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस जांच करने अतीक के कार्यालय पहुंची तो पूरे ऑफिस की फिर से तलाशी ली गई. बता दें, अतीक के कार्यालय पर एसआईटी के सदस्य एसीपी सतेंद्र तिवारी खुद गए थे. उन्होंने पूरे दफ्तर की ऊपर से लेकर नीचे तक की तलाशी ली. लेकिन उनके हाथ कुछ खास नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने पूरे कार्यालय को चारो ओर से बैरिकेटिंग से ढक दिया और बाहर अंदर दोनों जगहों पर अब पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है. एसीपी सतेंद्र तिवारी ने बताया कि अब रात दिन पुलिस अतीक के दफ्तर पर पहरा देगी.

खून मिलने से पुलिस परेशान

बता दें, इस दफ्तर से बीते दिनों 11 असलहे और 72 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इसके अलावा पुलिस को यहां से खून और चाकू मिला था जिससे वह हैरान हो गई थी. फिलहाल फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच में जुटी है.

बहनोई पर कार्रवाई

माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक पर बड़ी कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने यह कार्रवाई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की है. चिकित्सक डॉ. अखलाक को अब निलंबित कर दिया गया है. अख़लाक़ पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप है. इस मामले में पूछताछ के लिए STF की टीम ने अख़लाक़ को जेल भी भेजा था. बता दें, अख़लाक़ मेरठ स्थित भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली