Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Telangana के नए सचिवालय को लेकर मचा सियासी बवाल, ये है वजह

Telangana के नए सचिवालय को लेकर मचा सियासी बवाल, ये है वजह

हैदराबाद: तेलंगाना के नए सचिवालय के उद्घाटन में लगभग एक महीने का समय बीत चुका है लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के नए सचिवालय के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले करीब 3000 कर्मचारी पोस्ट ऑफिस के खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं. नए सचिवालय परिसर में डाक विभाग डाकघर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2023 21:25:27 IST

हैदराबाद: तेलंगाना के नए सचिवालय के उद्घाटन में लगभग एक महीने का समय बीत चुका है लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के नए सचिवालय के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले करीब 3000 कर्मचारी पोस्ट ऑफिस के खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं. नए सचिवालय परिसर में डाक विभाग डाकघर चलाने के लिए जगह मिलने का इंतज़ार कर रहा है. लेकिन डाकघर का काम शुरू होने में अभी भी एक सप्ताह का समय बाकी है.

भाजपा नेता के बयान पर विवाद

बुधवार को हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयानों को लेकर भाजपा को चुनौती दी है. दरअसल इस साल 30 अप्रैल को तेलगांना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने नए सचिवालय का उद्घाटन किया था. ये सचिवालय अपने निर्माण से ही विवादों में घिर गया था जिसे लेकर राज्य में सियासी बवाल मचा हुआ है. भाजपा-KCR इस सचिवालय को लेकर आमने-सामने आ गए हैं.

ओवैसी ने बोला हमला

इस बीच बुधवार यानी आज AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के सदाशिव पेट में एक रैली को संबोधित करते हुए नए सचिवालय को लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा के एक पुराने नेता के बयान को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने सचिवालय की तुलना गुंबद से की थी और इसे गिराने के बारे में बयान दिया था. ओवैसी ने आगे कहा कि आप तो तोड़ने में एक्सपर्ट हैं जहां चाहें वहाँ केवल तोड़ सकते हैं. गौरतलब है कि ये बयान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने दिया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में भाजपा सत्ता में आती है तो सभी गुंबदों को ध्वस्त किया जाएगा.

ताजमहल जैसा बनाने का आरोप

तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि नए सचिवालय भवन का गुंबद मुस्लिम शैली का है. उन्होंने अपनी सरकार आने पर इसे गिराने की बात कही थी. दरअसल ओवैसी का कहना था कि नया सचिवालय ताजमहल की तरह सुंदर है. जिसे लेकर भाजपा ने केसीआर सरकार पर ओवैसी को खुश करने का आरोप लगाया है. बता दें, इस नए सचिवालय को बनाने में 1600 करोड़ का खर्चा आया है. केसीआर ने सचिवालय की बिल्डिंग का नाम बीआर अंबेडकर के नाम पर रखा है. इसका क्षेत्रफल 28 एकड़ है. ये देश का अब तक का सबसे लंबा सचिवालय है.

10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत