Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वायनाड में आदमखोर बाघ का हुआ पोस्टमार्टम, पेट में से मिले महिला के कपड़ों के टुकड़े और बाल

वायनाड में आदमखोर बाघ का हुआ पोस्टमार्टम, पेट में से मिले महिला के कपड़ों के टुकड़े और बाल

केरल के वायनाड जिले में एक महिला की जान लेने वाला आदमखोर बाघ सोमवार को मृत अवस्था में पाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ का पोस्टमार्टम करने पर उसके पेट से महिला के बाल, कपड़े और बालियां बरामद हुईं।

Post mortem of tiger, Wayanad news
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 11:05:53 IST

नई दिल्ली: केरल के वायनाड जिले में एक महिला की जान लेने वाला आदमखोर बाघ सोमवार को मृत अवस्था में पाया गया। यह बाघ कुछ दिनों पहले जंगल के पास कॉफी बीन इकट्ठा करने गई राधा नामक महिला पर जानलेवा हमला करने के बाद सुर्खियों में आया था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था और बाघ को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया था। वहीं अब बाघ पोस्टमार्टम के बाद सभी हैरान हो गए है.

पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ का पोस्टमार्टम करने पर उसके पेट से महिला के बाल, कपड़े और बालियां बरामद हुईं। यह पुष्टि की गई कि यही बाघ शनिवार को पंचराकोली क्षेत्र में महिला की मौत का कारण बना था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि बाघ की गर्दन पर गहरे घाव थे, जिससे उसकी मौत हुई। माना जा रहा है कि जंगल में एक अन्य बाघ के साथ संघर्ष के दौरान उसे यह चोटें आई थीं।

कैसे मिला बाघ

वन्यजीव कर्मियों की एक टीम ने सोमवार को पिलाकावु इलाके में एक घर के पीछे बाघ को बेसुध हालत में पाया। इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस बाघ की उम्र लगभग चार से पांच साल की बताई जा रही है। बता दें महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया था। क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके चलते सरकार ने बाघ को ‘आदमखोर’ घोषित कर मारने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बुराड़ी में इमारत गिरने से 7 साल की बच्ची की मौत, 12 घायल