Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्रशांत किशोर ने लालू यादव को दी चुनौती, हिम्मत है तो ये करके दिखाओ!

प्रशांत किशोर ने लालू यादव को दी चुनौती, हिम्मत है तो ये करके दिखाओ!

पटना: चुनावी रणनीतिकार और राजनीति के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले प्रशांत किशोर द्वारा चलाया जा रहा जन सुराज अभियान अब एक पार्टी में तब्दील हो चुका है. उन्होंने 2 अक्टूबर को इसकी आधिकारिक घोषणा की. एक पार्टी का भी आयोजन किया गया. उन्होंने 2024 में राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ने के साथ […]

Prashant Kishore will support Lalu Yadav, will join hands with RJD, will he play with the public
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2024 15:54:56 IST

पटना: चुनावी रणनीतिकार और राजनीति के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले प्रशांत किशोर द्वारा चलाया जा रहा जन सुराज अभियान अब एक पार्टी में तब्दील हो चुका है. उन्होंने 2 अक्टूबर को इसकी आधिकारिक घोषणा की. एक पार्टी का भी आयोजन किया गया. उन्होंने 2024 में राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ने के साथ ही 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है. इस बीच प्रशांत किशोर ने एक और बड़ी बात कही है.

 

शर्त भी रखी

 

पार्टी बनाने के बाद प्रशांत किशोर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद को मदद देने की बात कही और इसके पीछे एक शर्त भी रखी. प्रशांत किशोर ने कहा, ”अगर लालू जी, तेजस्वी यादव यह घोषणा करें कि बिहार में यादव समुदाय का सबसे योग्य व्यक्ति राजद का नेता बन सकता है, मुख्यमंत्री बन सकता है, तो मैं कह रहा हूं कि पार्टी की घोषणा हो चुकी है.” राजद कृपया इसकी घोषणा करें।

 

चुनौती दे चुके हैं

 

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर पहले भी ऐसी चुनौती दे चुके हैं. हालांकि, राजद की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर बीजेपी की बी टीम हैं. ये बयान मीसा भारती और कई राजद नेताओं ने दिया है. अब एक बार फिर प्रशांत किशोर ने राजद को चुनौती दी है. अब देखना यह है कि इस पर राजद की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है. पीके ने एक बार फिर अपना बयान देकर माहौल गरमा दिया है.

 

किसे चुना जाएगा?

 

वहीं, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री जन सुराज से ही होगा. किसे चुना जाएगा? जीतने वाले प्रत्याशी यानी जो विधायक आएंगे, वे चुनकर बताएंगे कि कौन होगा.

 

ये भी पढ़ें: नवरात्र में मचने वाला था बवाल, पुलिस ने बचाई जान, आखिर चुप क्यों है योगी सरकार?