Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Road Accident: प्रतापगढ़ में दो बाइक पर सवार चार भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत

UP Road Accident: प्रतापगढ़ में दो बाइक पर सवार चार भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ जिले में हुए एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर जेल रोड पुलिया के पास एक अनियंत्रित इनोवा कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार […]

Muzaffarpur Road Accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2023 09:14:56 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ जिले में हुए एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर जेल रोड पुलिया के पास एक अनियंत्रित इनोवा कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, बाइक पर सवार दो भाइयों की मौत हो गई।

बाइक सवारों की कार से भिड़ंत

प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा के मुताबिक थाना दिलीपपुर क्षेत्र के बसीरपुर निवासी चार भाई संदीप विश्वकर्मा (45 वर्ष), प्रदीप विश्वकर्मा (27 वर्ष) संजय विश्वकर्मा (35) और मुन्ना विश्वकर्मा (32 वर्ष) शहर में लोहे का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात चारों भाई दुकान बंद कर दो मोटरसाइकिलों से अपने घर जा रहे थे कि अचलपुर जेल रोड पुलिया के पास एक अनियंत्रित इनोवा कार की टक्कर से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में दो की मौत

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां संदीप को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और तीनों घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान प्रदीप ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इनोवा कार को कब्जे में लिया गया है हालांकि आरोपी अभी भी फरार है।