लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस एसआईटी की गठन की है। अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी।
प्रयागराज पुलिस ने दोहरे माफिया हत्याकांड मामले में एसआईटी का गठन किया है। इस मामले की जांच अब SIT की टीम करेगी। बता दें कि इससे पहले डीजीपी और एडीजी ने सीएम योगी से इस मामले को लेकर मुलाकात की थी। अब हत्याकांड की जांच प्रयागराज पुलिस द्वारा गठीत एसआईटी टीम करेगी। फिलहाल तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में है।
गौरतलब है कि यूपी पुलिस को अभी भी गुड्डू मुस्लिम की तलाश है। वो माफिया का सारा नेटवर्क संभालता था। लेकिन अभी तक पुलिस को उसकी तलाश जारी है।
सोमवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान जब उनसे यूपी माफिया के मर्डर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ हत्यारा तो हत्यारा होता है, हमें इसको लेकर कोई हमदर्दी नहीं है, लेकिन पुलिस कस्टडी में मर्डर हुआ है, ऐसा लग रहा है कि ये स्क्रिप्टेड था। ‘
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था और उसके बाद उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया था। माफिया हत्याकांड के मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई थी। वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। यूपी पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला गया।