Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: अतीक गैंग की नए सिरे से लिस्ट तैयार कर रही प्रयागराज पुलिस

UP: अतीक गैंग की नए सिरे से लिस्ट तैयार कर रही प्रयागराज पुलिस

लखनऊ। प्रयागराज पुलिस यूपी के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के करीबियों की लिस्ट नए सिरे से तैयार कर रही है. पुलिस की इस लिस्ट में अतीक के कई नजदीकी बिल्डर का नाम भी शामिल है. करीब 150 लोगों की लिस्ट बता दें कि माफिया के नजदीकी लोगों की लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयागराज पुलिस […]

अतीक गैंग की नए सिरे से लिस्ट तैयार कर रही प्रयागराज पुलिस
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2023 16:37:59 IST

लखनऊ। प्रयागराज पुलिस यूपी के कुख्यात माफिया अतीक अहमद के करीबियों की लिस्ट नए सिरे से तैयार कर रही है. पुलिस की इस लिस्ट में अतीक के कई नजदीकी बिल्डर का नाम भी शामिल है.

करीब 150 लोगों की लिस्ट

बता दें कि माफिया के नजदीकी लोगों की लिस्ट तैयार करने के लिए प्रयागराज पुलिस काम कर रही है. इस खास सूची को पीडीए अधिकारियों को भी दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इसमें करीब 150 माफियाओं और करीबियों के नाम हैं. इनमें से ज्यादातर अवैध प्लॉटिंग का धंधा चलाते हैं.

अतीक की बहन आयशा की मुसीबत बढ़ी

हाल ही में कुछ दिन पहले माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की बहन आयशा नूरी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था. आयशा नूरी उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी थी और इस मामले में नाम आने के बाद से ही ये फरार चल रही है.

कोर्ट में वकील नहीं हो रहा था पेश

गौरतलब है कि अतीक की बहन और उमेश पाल हत्याकांड की साजिशकर्ता आयाशा नूरी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा था. इसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था. बताया जा रहा है कोर्ट द्वारा पिछले दिए कई तारिखों पर आयशा के वकील पेश नहीं होने की वजह से उसकी याचिका को खारिज किया गया था.