लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हत्याकांड में शामिल तीनो आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है और आरोपियों को रिमांड पर लेने की मांग है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था और उसके बाद उन्होंने खुद को सरेंडर कर दिया था।
हत्याकांड के बाद पूरा यूपी अलर्ट
माफिया हत्याकांड के मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई थी। वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। यूपी पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला गया।