नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तेजतर्रार नेता और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति गांधी सहज लहजे में अपने विरोधियों की बोलती बंद कराने के लिए जानी जाती हैं. महाराष्ट्र बीजेपी से राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने वाली प्रीति गांधी अक्सर राज्य में आयोजित बीजेपी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती दिखाईं देती हैं. यही वजह है कि पार्टी के प्रति उनके समर्पण और उनकी राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए उन्हें बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया.
प्रीति गांधी ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी और फिर नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी पढ़ाई पूरी की.
अपनी हाजिरजवाबी से विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाली प्रीति गांधी शादीशुदा हैं. गुजराती बैंकर से प्रीति की शादी हुई. उनके दो बच्चे भी हैं.
बीजेपी महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनने से पहले वह महाराष्ट्र बीजेपी के कम्युनिकेशन सेल की प्रमुख भी रह चुकीं हैं.
प्रीति गांधी सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं. ट्विटर पर उनके दो लाख 56 हजार फॉलोवर हैं.
प्रीति गांधी सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी का पक्ष रखते हुए नजर आती हैं.
साल 2014 में विकीलीक्स-मोदी पोस्टर विवाद में प्रीति गांधी पर आरोप लगा था कि विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांज का फर्जी पोस्टर उन्होंने ही बनवाया है.
पोस्टर प्रचारित कर चंदा इकट्ठा करने के उद्देश्य से ऐसा करने का आरोप था. हालांकि प्रीति गांधी के खिलाफ यह आरोप कभी साबित नहीं हो पाए.
बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रीति को महाराष्ट्र में पार्टी के कम्युनिकेशन सेल का सदस्य बताया गया था.
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास के साथ प्रीति की ट्विटर पर बहस भी हुई थी.
हाल में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रीति बीजेपी के लिए गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में प्रचार करती हुईं भी नजर आईं.
प्रीति गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटो शेयर किए हैं.