Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महिला का छुआ private part, यौन उत्पीड़न भी किया, फिर फलाइट में मचा बवाल, लोग हुए शर्मसार

महिला का छुआ private part, यौन उत्पीड़न भी किया, फिर फलाइट में मचा बवाल, लोग हुए शर्मसार

बेंगलुरु: हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में कुछ लोगों का व्यवहार (Sexual Harassment in Flight) तनाव दे रहा है. साथी यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, पेशाब करना और यौन उत्पीड़न आम बात हो गई है। हालांकि एयरलाइंस और डीजीसीए ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं दिख […]

He touched a woman's private part, sexually harassed her, then created a ruckus in the flight, people felt ashamed
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2024 10:10:29 IST

बेंगलुरु: हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में कुछ लोगों का व्यवहार (Sexual Harassment in Flight) तनाव दे रहा है. साथी यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, पेशाब करना और यौन उत्पीड़न आम बात हो गई है। हालांकि एयरलाइंस और डीजीसीए ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। हाल ही में एक महिला को इंटरनेशनल फ्लाइट में बेहद कड़वा अनुभव हुआ। महिला के बगल में बैठे एक व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इस दौरान उसने महिला के प्राइवेट पार्ट्स को छुआ.

 

सामना करना पड़ा

 

हालांकि ​यह घटना फ्रैंकफर्ट से बेंगलुरु जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइट में हुई. आंध्र प्रदेश के तिरूपति की एक 32 वर्षीय महिला को इस स्थिति का सामना करना पड़ा। 52 साल के एक शख्स ने एक महिला से छेड़छाड़ की. बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि यह घटना 6 नवंबर को फ्रैंकफर्ट-बेंगलुरु लुफ्थांसा फ्लाइट में हुई। जब महिला विमान में सो रही थी तो उसके बगल में बैठे दूसरे यात्री ने उसके साथ गलत हरकत की.

 

अश्लील हरकतें कीं

 

पुलिस ने बताया कि शख्स ने महिला के प्राइवेट पार्ट्स को छुआ और अश्लील हरकतें कीं. इससे वह नींद से जाग गई और उस आदमी को डांट लगाई। इसके बावजूद वह शख्स इस तरह की हरकत कर रहा था। जब उसने उसे परेशान करना बंद नहीं किया तो महिला ने इसकी शिकायत एयरलाइन स्टाफ को दी। जैसे ही उसने कहा कि वह अपनी सीट बदलेगी, एयरलाइन स्टाफ ने उसे दूसरी सीट पर बिठा दिया।

 

हवाई अड्डे पर पहुंचा

 

आख़िरकार विमान बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह सो रही थी तो आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। महिला की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने आईपीसी की धारा 354ए के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 

ये भी पढ़ें: मॉडल ने उतार फेंकी ब्रा, प्राइवेट पार्ट दिखाया, फिर हुआ ऐसा कुछ देखकर दंग रह गए लोग