नई दिल्लीः प्रियंका गांधी का फिलिस्तीन वाला बैग इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी ने प्रियंका पर वार करते हुए इजरायल की तारीफों के पुल बांध दिए। सीएम ने कहा कि कल एक कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं और हम यूपी के युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं।
सीएम ने कहा कि कल एक कांग्रेस नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर संसद में घूम रही थी और हम यूपी के युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं। अब तक यूपी के 5600 से अधिक युवा निर्माण कार्य के लिए इजरायल जा चुके हैं। इजरायल में उन्हें मुफ्त में रहने और खाने के साथ डेढ़ लाख रुपये प्रति माह वेतन मिल रहा है। सीएम ने कहा कि इजरायल के राजदूत आए थे। उन्होंने कहा कि यूपी के युवाओं का हुनर बहुत अच्छा है। हम और लोगों को इजरायल ले जाएंगे। नतीजा यह रहा कि 12 लाख से ज्यादा युवाओं को हुनरमंद बनाया गया।
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं। इस बैग को लेकर अब राजनीति तेज हो रही है। एक तरफ बीजेपी नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल उठाए हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने उनका बचाव किया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की मानसिकता विदेशी सोच, विदेशी मुखौटा को दर्शाती है। केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा, प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के पक्ष में पड़े 269 वोट, जेपीसी को भेजा गया विधेयक