Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पटना विश्वविद्यालय के नए अध्यक्ष बने आनंद मोहन, JDU को 4 तो ABVP के खाते में एक पद

पटना विश्वविद्यालय के नए अध्यक्ष बने आनंद मोहन, JDU को 4 तो ABVP के खाते में एक पद

पटना : शनिवार देर रात पटना विश्वविद्यालय (पीयू) छात्र संघ चुनाव के परिणाम सामने आ गए. इस बार पीयू इलेक्शन में छात्र जदयू का परचम लहराया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जदयू प्रत्याशियों का कब्ज़ा रहा. बीजेपी समर्थित एबीवीपी के खाते में महासचिव का केवल एक पद ही आ पाया. लेकिन […]

all winning Candidates of Patna University Election
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2022 07:06:45 IST

पटना : शनिवार देर रात पटना विश्वविद्यालय (पीयू) छात्र संघ चुनाव के परिणाम सामने आ गए. इस बार पीयू इलेक्शन में छात्र जदयू का परचम लहराया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर जदयू प्रत्याशियों का कब्ज़ा रहा. बीजेपी समर्थित एबीवीपी के खाते में महासचिव का केवल एक पद ही आ पाया. लेकिन इन छात्र संघ चुनावों में ख़ास बात राजद को लेकर सामने आई. जहां राजद प्रत्याशी ने एक भी पद नहीं जीता.

राजद प्रत्याशी लौटे खाली हाथ

छात्र जदयू के आनंद मोहन ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. आनंद को 3710 वोट मिले हैं जबकि एआइएसएफ एनएसयूआइ गठबंधन के शाश्वत कुमार को 2517 वोटों से पीछे रहे. वहीं छात्र जदयू के विक्रमादित्य सिंह के खाते में उपाध्यक्ष पद गया है. उन्हें इन चुनावों में 4055 वोट मिले, जबकि एबीवीपी की प्रतिभा ने 2726 मत कमाए. संयुक्त सचिव पद पर छात्र जेडीयू की संध्या कुमारी का कब्ज़ा रहा. कोषाध्यक्ष पद पर जेडीयू के रविकांत कुमार ने जीत हासिल की है. वहीं महासचिव का एक पद भाजपा समर्थित एबीवीपी के विपुल कुमार के नाम गया है. निर्दलीय मो. मुदब्बीर को 2231 वोट मिले हैं.

4.21 प्रतिशत कम पड़े वोट

बता दें, शनिवार को चुनावी प्रक्रिया के दौरान पटना यूनिवर्सिटी में फायरिंग व छिटपुट की घटना सामने आई थी. इलेक्शन में 54.38 प्रतिशत मतदान किया गया. पिछली बार की तुलना में इस बार 4.21 प्रतिशत वोट कम डाले गए. साल 2019 के छात्र संघ चुनावों में 58.69 प्रतिशत वोट पड़े थे. वहीं वर्ष 2018 में 58.5 प्रतिशत मतदान किया गया था. इस बार मतदाता सूची में कुल 24,523 विद्यार्थियों के नाम थे, जिसमें से केवल 13,337 ने वोट डाले. सभी मुख्य पदों को लेकर रिजल्ट शनिवार देर रात घोषित हुए.

काउंसलर पद पर जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम

पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज (एक पद)- शालू (निर्विरोध)
पटना लॉ कॉलेज (एक पद)- मृत्युंजय कुमार (निर्विरोध)
पटना ट्रेनिंग कॉलेज (एक पद)- राज किशाेर (निर्विरोध)
कला एवं शिल्प महाविद्यालय (एक पद)- जीतू कुमार
मगध महिला कॉलेज (तीन पद)- माहिरा फातमा, प्रियंका कुमारी, ट्विंकल कुमारी
बीएन कॉलेज (तीन पद)- जितेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, शिवम कुमार
पटना कॉलेज (दो पद)- सलोनी सिंह, नीतीश कुमार
पटना साइंस कॉलेज (दो पद)- लक्ष्मण श्री, अमन कुमार
वाणिज्य महाविद्यालय (दो पद)- हर्षवर्द्धन, शिवम नयन
सोशल साइंस संकाय (दो पद)- धीरज कुमार, अंशुमाली कुमार मिश्रा
कामर्स, शिक्षा और ला संकाय (एक पद)- आदित्य आलोक
मानिवकी संकाय (एक पद)- अंकित कुमार
विकान संकाय (दो पद)- संंजीव कुमार

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

abvp bihar news JAP NSUI Patna University Patna University Chhatra Sangh Chunav Patna University Election 2022 Patna University Election Live Updates Patna University Election Result Patna University Election Result Live Updates Patna University Result Patna University Result Updates politics PU Chhatra Sangh Chunav PU Chhatra Sangh Chunav 2022 PU Election PU Election 2022 PU Election Live Updates PU Election Winner Name PU Student Union Election Rjd Student Union Election एआईएसएफ एआईएसओ एनएसयूआई एबीवीपी चुनाव लाइव अपडेट्स छात्र राजनीति छात्र संघ चुनाव 2022 छात्र संघ चुनाव परिणाम जाप पटना यूनिवर्सिटी पटना यूनिवर्सिटी इलेक्शन 2022 पटना यूनिवर्सिटी चुनाव पटना यूनिवर्सिटी चुनाव लाइव अपडेट्स पटना यूनिवर्सिटी रिजल्ट पटना विश्वविद्याल चुनाव जीत पटना विश्‍वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पीयू इलेक्शन पीयू इलेक्शन 2022 पीयू इलेक्शन लाइव अपडेट्स पीयू छात्र संघ चुनाव पीयू छात्र संघ चुनाव 2022 पीयू स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन बिहार कॉलेज छात्र संघ चुनाव बिहार राजनीति बिहार समाचार राजद स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन