अजमेर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान के इस कायरता पूर्ण हमले के बाद पूरा देश बदला मांग रहा है. इसी बीच राजस्थान के अजमेर की ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान सैय्यद जैन उल आबदीन ने इसे गैर इस्लामिक हमला करार देते हुए दरगाह में पाकिस्तानियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा है कि हर साल पाकिस्तान से आने वाले मुस्लिम यात्रियों पर रोक लगा दी जाए.
दरगाह के दीवान सैय्यद जैन उल आबदीन ने दुनिया के सभी देशों से भी आतंकी ग्रुप जैश ए मोहम्मद पर बैन लगाने की मांग की है. साथ ही इस हमले में शहीद हुए सभी जवानों को सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए मुआवजा और उनके बच्चों के सुरक्षित कल के लिए उन्हें योग्य होने पर सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से दिल्ली लाया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना के अध्यक्ष समेत कई लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.