Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Punjab Elections 2022: पंजाब में भाजपा गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 20 फरवरी को होगा मतदान

Punjab Elections 2022: पंजाब में भाजपा गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, 20 फरवरी को होगा मतदान

Punjab Elections 2022: पंजाब, Punjab Elections 2022:  देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, चुनावी राज्यों में बिगुल बज चुका है. इसी कड़ी में पंजाब में भाजपा गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है, अब बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस-शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) गठबंधन ने […]

Punjab Elections 2022
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2022 15:43:28 IST

Punjab Elections 2022:

पंजाब, Punjab Elections 2022:  देश के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, चुनावी राज्यों में बिगुल बज चुका है. इसी कड़ी में पंजाब में भाजपा गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है, अब बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस-शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) गठबंधन ने जालंधर में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है.

गठबंधन का 11 सूत्रीय संकल्प पत्र

अपने 11 सूत्रीय संकल्प पत्र में भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन ने खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक एवं साधारण खेती के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने, घटते जल स्तर पर काबू पाने के लिए मुफ्त वर्षा जल संचयन इकाइयां बनाने और संबद्ध कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा देने का वादा किया है. इसके अलावा गठबंधन ने गांवों में खेलों को बढ़ावा देने की वकालत करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा की तर्ज पर नकद पुरस्कार देने का भी वादा किया है.

गठबंधन के वादे

पंजाब में गठबंधन ने ग्रामीण स्तर पर खेल के लिए मैदान बनाने, अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने और गांवों में कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करवाने का भी वादा किया. इसके अलावा बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) गठबंधन ने पोल्ट्री फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग और एपिकल्चर जैसे संबद्ध कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा देने, नए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना करने और पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को डेयरी, पोल्ट्री और मधुमक्खी पालन क्षेत्र में अधिक सशक्त बनाने के लिए सब्सिडी तथा ऋण मुहैया कराने का भी वादा किया है.

पंजाब जैसे राज्य में स्थिर पार्टी की ज़रूरत- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

पंजाब में मतदान से पहले बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस-शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) गठबंधन ने जालंधर में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब एक बहुत ही संवेदनशील सीमावर्ती राज्य है और राज्य के लिए सत्ता में ऐसी पार्टी, ऐसे लोगों का होना जरूरी है जो खुद स्थिर हों, जो खुद डगमगाते हैं वे पंजाब को कैसे संभालेंगे. गौरतलब है, राज्य में 20 फरवरी को मतदान होने वाला है.

 

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल