Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब: रिवॉल्वर के साथ कोर्ट में घुसा शख्स, पुलिस ने हिरासत में लिया

पंजाब: रिवॉल्वर के साथ कोर्ट में घुसा शख्स, पुलिस ने हिरासत में लिया

चंडीगढ़: गुरुवार को पंजाब की एक कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति अचानक कोर्ट में बंदूक के साथ पहुंच गया. जिस समय ये घटना हुई उस समय एक आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. इसी बीच एक व्यक्ति रिवॉल्वर ताने सीधा कोर्ट में दाखिल हो गया. इसे देखने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2023 17:56:34 IST

चंडीगढ़: गुरुवार को पंजाब की एक कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति अचानक कोर्ट में बंदूक के साथ पहुंच गया. जिस समय ये घटना हुई उस समय एक आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. इसी बीच एक व्यक्ति रिवॉल्वर ताने सीधा कोर्ट में दाखिल हो गया. इसे देखने के बाद वकील और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल आरोपी युवक थाने में है जिससे पूछताछ की जा रही है.

बेअदबी की खबर से था नाराज़

जानकारी के अनुसार बेअदबी के आरोपी जसबीर सिंह की दो दिन की रिमांड आज ही ख़त्म हुई थी जिसके बाद उसे पुलिस कोर्ट लेकर आई थी. रिमांड ख़त्म होने के बाद बेअदबी के आरोपी की पेशी की गई जिस दौरान एक अज्ञात सिख व्यक्ति कोर्ट में रिवॉल्वर लेकर दाखिल हो गया. हालांकि समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ये शख्स रूपनगर गुरुद्वारे में हुई बेअदबी के मामले को लेकर नाराज़ था. इसलिए वह कोर्ट में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा.

गुरदासपुर में भी हुई बेअदबी

पंजाब के गुरदासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक घर से बेअदबी की घटना सामने आई है। बेअदबी के मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शाहूर कला के गुटका साहिब से बेअदबी की घटना सामने आई है। यहां पर बेअदबी करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को गांव के लोगों ने पकड़ लिया था और उसको पुलिस के हवाले कर दिया।

सुच्चा सिंह के रूप में हुई आरोपी की पहचान

फिलहाल पुलिस बेअदबी करने के आरोप में युवक पर कई धारा लगा कर कार्रवाई कर रही है। आरोपी की पहचान सुच्चा सिंह के नाम से हुआ है। पुलिस ने सुच्चा सिंह पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

कर्नाटक: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप