Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Punjab News: मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, CM भगवंत मान

Punjab News: मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, CM भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की जनता के नाम संदेश दिया है। यह संदेश पंजाब के मौजूदा हालात को देखते हुए दिया गया है। उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की। सीएम ने कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए है। पंजाब की शांति को कोई भंग नहीं […]

Punjab News: मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए, CM भगवंत मान
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2023 16:14:44 IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की जनता के नाम संदेश दिया है। यह संदेश पंजाब के मौजूदा हालात को देखते हुए दिया गया है। उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की। सीएम ने कहा कि मेरे खून का एक-एक कतरा पंजाब के लिए है। पंजाब की शांति को कोई भंग नहीं कर सकता। पंजाब अच्छे हाथों में है।

 

पंजाब के लोगों को बिना घबराए रहना चाहिए। वहीं, सीएम मान ने संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को भी चेतावनी दी। पीएम मान ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर कहा कि जो कोई भी पंजाब में शांति और सद्भाव को भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

नफरत नहीं करेंगे बर्दाश्त

आपको बता दें, सीएम भगवंत मान ने वीडियो संदेश में कहा- पंजाबी भाईचारे के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अगर किसी को बुरी नजर लगे तो पंजाबी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीते कुछ समय में, कुछ ऐसे तत्व थे जो नफरत फैलाने वाले भाषणों और विदेशी ताकतों में शामिल होकर पंजाब में माहौल खराब करने के लिए कानून के खिलाफ बोलते थे। सीएम भगवंत मान ने कहा- इनके खिलाफ तेज़ कार्रवाई हुई और ये पकड़े गए।

 

पंजाब के लोगों ने दिया मान का साथ

 

आपको बता दें, आगे मान ने कहा- जनता ने प्रचंड बहुमत देकर हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुझे कई माता-पिता के फोन आए हैं जिन्होंने मुझे सराहा और कहा कि आपने बहुत अच्छा किया है। पंजाब में शांति होनी चाहिए। हमें डर था कि हममें से बाकी लोग कहीं गलत संगत में न पड़ जाएं। हमारी सरकार बच्चों को शिक्षा, काम और तरक्की देने की बात करती है।

 

इस ऑपरेशन में पंजाब के तीन करोड़ लोगों ने जो सहयोग किया है, मैं उसका आभारी हूं। सीएम ने कहा- पंजाब नंबर वन था और नंबर वन रहेगा। पंजाब के युवा देश की रक्षा के लिए सीमा पर हैं। पंजाब की शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ हम सख्त एक्शन लेंगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश