Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब: संगरूर में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत, छह आरोपी गिरफ्तार

पंजाब: संगरूर में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत, छह आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक बीस लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में एडीजीपी गुरिंदर ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहरीली शराब की वजह से अब तक 40 लोग अस्पताल पहुंच चुके है जिसमें से 20 की मौत हो चुकी है. वहीं बेहतर इलाज […]

Punjab Poisonous Liquor Case
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2024 16:30:23 IST

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक बीस लोगों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में एडीजीपी गुरिंदर ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहरीली शराब की वजह से अब तक 40 लोग अस्पताल पहुंच चुके है जिसमें से 20 की मौत हो चुकी है. वहीं बेहतर इलाज के लिए 11 मरीजों को राजिंदरा हॉस्पिटल पटियाला रेफर किया गया है. 6 लोगों का सिविल अस्पताल और 11 लोगों का राजिंदरा हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।

6 आरोपी गिरफ्तार

इस संबंध में अधिकारियों ने 23 मार्च को जानकारी देते हुए बताया कि संगरूर जिले में जहरीली शराब के संदिग्ध सेवन की वजह से 20 की मौत हो गई है. इस बीच घटना के संबंध में एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए 23 मार्च को बताया कि जहरीली शराब के संदिग्ध सेवन की वजह से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अब तक 6 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस मामले की जांच कर रही है एसआईटी

बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है. इसमें उप महानिरीक्षक हरचरण भुल्लर, सरताज चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संगरूर और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे शामिल है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें-

BSP Candidates List: बसपा ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट, इन नेताओं को दिया मौका