Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Pushkar Dhami on Kawar Yatra : कांवड़ यात्रा पर बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी- अगर यात्रा के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तो भगवान इसे पसंद नहीं करेंगे

Pushkar Dhami on Kawar Yatra : कांवड़ यात्रा पर बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी- अगर यात्रा के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तो भगवान इसे पसंद नहीं करेंगे

Pushkar Dhami on Kawar Yatra : हाल ही में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा पर कहा कि सभी के राय मशविरे से ही कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि "उत्तराखंड केवल मेजबान है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से करोड़ों लोग यात्रा के लिए आते हैं। ऐसे में इन राज्यों से बात करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

Uttarakhand Visit:
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2021 12:41:38 IST

देहरादून. हाल ही में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा पर कहा कि सभी के राय मशविरे से ही कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड केवल मेजबान है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से करोड़ों लोग यात्रा के लिए आते हैं। ऐसे में इन राज्यों से बात करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “यह लाखों लोगों की आस्था की बात है। हालांकि, लोगों की जान को खतरा नहीं होना चाहिए। जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। अगर यात्रा के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तो भगवान इसे पसंद नहीं करेंगे।”

पिछले हफ्ते ही राज्य सरकार ने ये फैसला किया था कि कांवड़ यात्रा को राज्य में घुसने देने पर रोके जाने के फैसले पर पुनर्विचार किया जाएगा। हालांकि अब बात ये की जा रही है कि पड़ोसी राज्यों से बात करके इस मामले को निपटाया जाएगा।

Chirag Meets Lalu Yadav: चाचा पशुपति पारस से गच्चा खाए चिराग पासवान ने शुरू की नए समीकरण बनाने की कोशिश, श्याम रजक के बाद लालू यादव से बातचीत

Sky Lighting: आफ़त बनकर आई बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से यूपी और राजस्थान में 60 लोगों की मौत, कई घायल

Tags