Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दुष्कर्म पीड़िता का निकाह पढ़ने से काजी ने किया इनकार, युवक ने शादी का निकाला ये रास्ता

दुष्कर्म पीड़िता का निकाह पढ़ने से काजी ने किया इनकार, युवक ने शादी का निकाला ये रास्ता

यूपी।।उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल यहां काजी ने निकाह पढ़ने से मना कर दिया. क्योंकि महिला पहले से शादीशुदा थी और उसने युवक पर रेप का आरोप भी लगाया था. इसलिए बात शरीयत पर आकर रूक गई.  क्या है मामला कुछ दिन पहले […]

nikah-photo
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2022 17:10:32 IST

यूपी।।उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल यहां काजी ने निकाह पढ़ने से मना कर दिया. क्योंकि महिला पहले से शादीशुदा थी और उसने युवक पर रेप का आरोप भी लगाया था. इसलिए बात शरीयत पर आकर रूक गई. 

क्या है मामला

कुछ दिन पहले शाहबाद कस्बा के मोहल्ले की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने तत्काल उसकी तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. बाद में महिला ने आरोपित युवक से शादी करने की जिद की. महिला ने बताया कि उसने अपने पहले पति को तलाक दे दिया है. अब वह युवक के साथ रहेगी. लेकिन युवक के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे.

इस पर समाज के लोगों ने पंचायत का आयोजन कर दोनों पक्षों को समझाया. समझौते में तय हुआ कि महिला और युवक शादी कर सकते हैं. शादी शनिवार शाम चार बजे होनी थी. शादी को देखने के लिए दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए. तैयारियां की गईं, लेकिन बात तब और बिगड़ गई जब कोई निकाह पढ़ने के लिए राजी ना हुआ.

ऐसे की शादी

शरीयत के मुताबिक अगर किसी मुस्लिम महिला और उसके पति के बीच तलाक हो जाता है तो महिला को दूसरी शादी करने से पहले इद्दत (किसी महिला के तलाक या उसके पति की मृत्यु के बाद की वह अवधि जिसका पालन करना महिला के लिए अनिवार्य है) की रस्म अदा करनी होती है. इस रस्म के पूरा न होने के कारण कोई भी दोनों का निकाह कराने को तैयार नहीं था.आज देर शाम दोनों पक्षों ने एक वकील के जरिए हलफनामा बनवाकर शादी की औपचारिकताएं पूरी कीं. वहीं शाहबाद कोतवाली प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि उन्हें इस शादी की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने इस मामले की जांच की बात कही बात है. 

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल