Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rabri Devi Attack On Nitish Kumar : समय पर वेंटिलेर नहीं मिलने के कारण जेदयू विधायक की पत्नी की मौत, राबड़ी देवी ने कहा- ‘भाजपाई’ नीतीश कुमार शर्म करो

Rabri Devi Attack On Nitish Kumar : समय पर वेंटिलेर नहीं मिलने के कारण जेदयू विधायक की पत्नी की मौत, राबड़ी देवी ने कहा- ‘भाजपाई’ नीतीश कुमार शर्म करो

Rabri Devi Attack On Nitish Kumar : जदयू विधायक अचमित ऋषिदेव की पत्नी मंजूला देवी का  शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया. मंजूला कोरोना से संक्रमित थीं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उन्हें समय पर वेंटिलेटर नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. बता दें कि अचमित ऋषिदेव  बिहार के अररिया जिले से विधायक हैं.

Rabri Devi Attack On Nitish Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2021 15:23:15 IST

पटना. जदयू विधायक अचमित ऋषिदेव की पत्नी मंजूला देवी का  शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया. मंजूला कोरोना से संक्रमित थीं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उन्हें समय पर वेंटिलेटर नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. बता दें कि अचमित ऋषिदेव  बिहार के अररिया जिले से विधायक हैं.

सबकुछ होने के बाद भी विधायक अपनी पत्नी को नहीं बचा सके. अब चरमराए स्वास्थ्य विभाग को देखते हुए राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट पर कहा कि भाजपाई नीतीश कुमार को इस पर बोलना चाहिए कि नहीं बोलना चाहिए? इसका दोषी भी आज से 30 बरस पूर्व के आपके द्वारा दुष्प्रचारित कथित जंगलराज को बता दीजिए. आपने तो पहले के सभी पीएचसी बंद करा दिए.शर्म करो.

बता दें कि अररिया के जिला अस्पताल में छह वेंटिलेटर हैं लेकिन इसे चलाने वाला कोई नहीं है. विधायक की पत्नी के साथ-साथ ऐसे कई लोग हैं, जो समय पर वेंटिलेटर ना मिलने की वजह से मौत हो जाती है. मंजूला देवी के घरवालों ने बताया कि वो पिछले आठ दिनों से बीमार थीं. उनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा था.

परिवाल वालों की माने तो मंगलवार को मंजूला देवी का हालात गंभीर हो गई थी. इसके बाद उन्हें जिला मुख्यालय स्थित डॉ. सुदर्शन झा को दिखाया गया और उन्होंने तुरंत वेंटिलेटर पर शिफ्त करने को कहा. इसके बाद मंजूला देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां वेंटिलेटर तो थे लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं था. 

अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही हो गई थी मौत

इसके बाद आनन फानन में मंजूला देवी को मुरलीगंज स्थित एक अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अपनी पत्नी की मौत के बाद विधायक अचमित बेहद दुखी हैं. उनके जानने-पहचानने वाले लोग उनको सांत्वना दे रहे हैं। विधायक ने बताया कि मंजूला देवी समाजसेवी थी.

Black fungus Update : ब्लैक फंगस से दिल्ली में एक हफ्ते में 10 मौतें, राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस किया महामारी घोषित, जानें अपने राज्य का हाल

आपदा को कमाई का अवसर बनाते हुए डॉक्टर ट्रस्ट कैसे कर रहा है मरीजों की जान से खिलवाड़? इंडिया न्यूज का सनसनीखेज खुलासा

Tags