Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राहुल गांधी ने बदल दी सुल्तानपुर के मोची की जिंदगी, भेजा दिल छू लेने वाला तोहफा

राहुल गांधी ने बदल दी सुल्तानपुर के मोची की जिंदगी, भेजा दिल छू लेने वाला तोहफा

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के एक मोची, रामचेत, की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाते हुए उन्हें जूते-चप्पल

Rahul Gandhi gift sewing machine to the cobbler of Sultanpur
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2024 22:28:17 IST

Rahul Gandhi Mochi Gift: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के एक मोची, रामचेत, की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाते हुए उन्हें जूते-चप्पल, सिलने की मशीन गिफ्ट की है। कोर्ट से लौटते वक्त, राहुल गांधी ने अचानक रामचेत की दुकान पर रुककर उनसे बातचीत की और उनकी कठिनाइयों को समझा। इस अनपेक्षित मुलाकात ने न केवल रामचेत को आश्चर्यचकित किया, बल्कि राहुल गांधी के इस दिल छू लेने वाले कदम ने सभी का दिल जीत लिया। राहुल गांधी ने मोची रामचेत को जूते-चप्पल सिलने की मशीन गिफ्ट इसलिए की जिससे वह अपना काम आसानी से कर सकें।

Rahul Gandhi News,सुल्तानपुर: राहुल गांधी ने पूरा किया वादा, सिलाई मशीन देख  खिला मोची का चेहरा, चेतराम ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट - sultanpur news rahul  gandhi sent an ...

अचानक रुकी गाड़ी

शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी से लौटते वक्त राहुल गांधी ने रामचेत की दुकान पर रुककर उनसे बातचीत की थी। 26 जुलाई को सुल्तानपुर से दिल्ली लौटते वक्त राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी मोची रामचेत की दुकान पर रुकवा दी थी।

लोगों की भीड़ उमड़ी

राहुल गांधी ने मोची रामचेत से बात की और जूते-चप्पलों में टांके भी लगाए। इस दौरान उन्होंने रामचेत के बेटे से भी बात की। राहुल गांधी को दुकान पर बैठा देख लोग स्तब्ध रह गए और एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

Video राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में पेशी निपटाई: फिर मोची की दुकान पर  पहुंचे, लगवाये चप्पल में टांके - ABC News

सहयोग और समर्थन

राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि के मामले में बयान दर्ज करवाने के बाद दिल्ली जा रहे थे, लेकिन अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अचानक उनका काफिला रुका और वे रामचेत की दुकान की ओर चल पड़े। वहां उन्होंने रामचेत के बगल बैठकर हालचाल लिया।

 

ये भी पढ़ें: 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी और 18,000 डॉलर प्रति व्यक्ति आय से बनेगा विकसित भारत