Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Raid at Chitra Ramkrishna: NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा की बढ़ी मुश्किलें, घर पर आयकर विभाग का छापा

Raid at Chitra Ramkrishna: NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा की बढ़ी मुश्किलें, घर पर आयकर विभाग का छापा

Raid at Chitra Ramkrishna: नई दिल्ली, Raid at Chitra Ramkrishna: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी (Income Tax Raid) की है. चित्रा रामकृष्ण पर आध्यात्मिक गुरू के साथ गोपनीय जानकारी को साझा करने का आरोप है. सेबी ने लगाया था जुर्माना […]

Raid at Chitra Ramkrishna
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2022 22:19:25 IST

Raid at Chitra Ramkrishna:

नई दिल्ली, Raid at Chitra Ramkrishna: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी (Income Tax Raid) की है. चित्रा रामकृष्ण पर आध्यात्मिक गुरू के साथ गोपनीय जानकारी को साझा करने का आरोप है.

सेबी ने लगाया था जुर्माना

इससे पहले सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने 11 फरवरी को चित्रा पर जुर्माना लगाया था. बता दें मार्केट रेगुलेटर ने एक्सचेंज की आंतरिक गोपनीय जानकारी को किसी अनजाने इंसान के साथ साझा करने के लिए रामकृष्ण पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके अलावा चित्रा पर एक वरिष्ठ अधिकारी आनंद सुब्रमण्यन की नियुक्ति में अनियमितता का भी आरोप लगा है.

रामकृष्ण ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि सुब्रमण्यन के कंपनसेशन के संबंध में फैसलों पर उन्हें हिमालय में रहने वाले एक योगी द्वारा सलाह दी जा रही थी. सेबी के आदेश के मुताबिक, रामकृष्ण, जिन्होंने दिसंबर 2016 में अपने सीईओ का पद छोड़ा था, ने अज्ञात व्यक्ति के साथ प्रबंधन के ढांचे, डिविडेंड की स्थिति, वित्तीय नतीजों, मानव संसाधन की पॉलिसी और संबंधित मामलों जैसी जानकारी को किसी अज्ञात योगी के साथ साझा किया था.

चित्रा के दावे के बाद हुआ है बवाल

बता दें कि रामकृष्णा ने कुछ दिन पहले NSE को कई साल तक एक अज्ञात योगी के इशारे पर चलाए जाने का दावा किया था. गौरतलब है, चित्रा ने इस बाबा को अदृश्य और अज्ञात योगी बताया था, जो हिमालय में विचरण करता है और उनके हिसाब से सिद्ध पुरुष हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir shook with a Intensity of 3.5 in the Early Morning :सुबह तड़के 3.5 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर हिला