Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Holi 2023: होली को देखते हुए 491 रूट्स पर 196 विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे

Holi 2023: होली को देखते हुए 491 रूट्स पर 196 विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे

नई दिल्ली। होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने 196 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने यह फैसला होली पर यात्रियों की भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। इन रूटों पर चलेगी विशेष ट्रेन रेल मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली –पटना, दिल्ली – भागलपुर, दिल्ली – […]

ट्रेन
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2023 07:51:13 IST

नई दिल्ली। होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने 196 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने यह फैसला होली पर यात्रियों की भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

इन रूटों पर चलेगी विशेष ट्रेन

रेल मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली –पटना, दिल्ली – भागलपुर, दिल्ली – मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता –पुरी, गुवाहाटी-रांची आदि रेल मार्गों पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी। इसके अलावा नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटरा, जयपुर- बांद्रा टर्मिनस और पुणे- दानापुर रुट पर भी ट्रेनें चलाई जाएगी। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि अनारक्षित कोचों में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

आरपीएफ कर्मी किए गए तैनात

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को भी आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है।