नई दिल्ली: तेलंगाना सरकार ने सोमवार, 2 सितंबर 2024 को राज्य में जारी भारी बारिश के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। बता दें, राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने इस फैसले की घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव ए शांति कुमारी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की।
मंत्री ने आगे कहा कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है. इस कारण परिवहन सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं। वहीं मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 2 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा और परिवहन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इतना ही नहीं तेलंगाना के अलावा पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के भी कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस वजह से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस कारण सड़कों पर जलभराव, यातायात की समस्याएं और सार्वजनिक सेवाओं में मुश्किल के चलते स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को सुरक्षित रहने और आवश्यक काम होने पर ही बाहर निकलने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: कटघरे में भगवान! यहां देवी-देवताओं को भी मिलती है उनकी गलतियों की ‘सजा’, जानें क्यों कांप जाएगी रूह