Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बरसात का मौसम आते ही लोगों पर महंगाई की मार शुरू, 200₹ में मटर और 80₹ में टमाटर पहुंचा

बरसात का मौसम आते ही लोगों पर महंगाई की मार शुरू, 200₹ में मटर और 80₹ में टमाटर पहुंचा

CHANDIGARH: भारत में बारिश का मौसम आने के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन अब महंगाई की मार शुरू हो गई है. देश में कई जगह टमाटर और मटर के मूल्यों में उछाल देखने को मिल रहा है. सब्जी की कीमतें डबल हरियाणा के करनाल में बरसात का मौसम आने के […]

सब्जी मंडी
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2024 17:39:04 IST
CHANDIGARH: भारत में बारिश का मौसम आने के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन अब महंगाई की मार शुरू हो गई है. देश में कई जगह टमाटर और मटर के मूल्यों में उछाल देखने को मिल रहा है.

सब्जी की कीमतें डबल

हरियाणा के करनाल में बरसात का मौसम आने के बाद से ही सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं. कुछ समय पहले 40 रुपए प्रति किलो बिकने वाला लाल टमाटर, अब अपनी कीमत से दोगुनी 80 रुपए की कीमत पर बिक रहा है. 120 रुपए प्रति किलो बिकने वाला हरा मटर जो कि अब 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है.
ऐसा ही कुछ अन्य सब्जियों का हाल है जैसे अदरक 200 रुपए से अब 300 पर पहुंच गई है और गोभी 40 रुपए से बढ़कर अब 60 रुपए की मिल रही है.

लोग हो रहे परेशान

सब्जी के मूल्यों के अचानक आसमान छूने से सामान्य परिवारों के लिए सब्जी खरीदना मुश्किल होता जा रहा है. करनाल मंडी के एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि ,” सब्जी के बढ़ते दामों के कारण यहां कम मात्रा में सब्जी पहुंच रही है, कम सब्जी आने के कारण सब्जी और महंगी हो रही है.  महंगाई होने के कारण अब सब्जी लेने वालों की संख्या भी कम हो गई है.
सब्जी खरीदने मंडी पहुंची एक महिला ने कहा,” मटर और टमाटर इतने महंगे हो गए हैं कि ये आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं. गरीब आदमी उसे कैसे खरीदकर खाएगा. अब हम मजबूरी में कम सब्जी खा रहे हैं.