Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सर्वदलीय बैठक में जाने से किया राज ठाकरे का इनकार

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सर्वदलीय बैठक में जाने से किया राज ठाकरे का इनकार

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस विशेष बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को भी आमंत्रित किया गया था. राजठाकरे ने किया बैठक में हिस्सा लेने से इंकार संबंधित खबरें कथावाचक कांड के […]

raj_thackeray_uddhav_thackeray
inkhbar News
  • Last Updated: April 25, 2022 12:48:47 IST

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को सुलझाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस विशेष बैठक में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को भी आमंत्रित किया गया था.

राजठाकरे ने किया बैठक में हिस्सा लेने से इंकार

बता दें कि राज ठाकरे ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक का समय दिया है. यदि लाउडस्पीकर समय पर नहीं हटाए गए तो वे मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

क्या है मामला

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद जेल भेज दिया गया था.यह बात उद्धव ठाकरे को पसंद नहीं आई. पहले शिवसैनिकों ने हंगामा किया, धमकी दी, फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर देशद्रोह की धारा लगा दी. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है और जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी. पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि बालासाहेब के राज्य में हनुमान चालीसा करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है.

बता दें कि नवनीत राणा और रवि राणा पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है. नवनीत राणा को भायकला जेल में रखा गया है, जबकि उसके पति रवि राणा को तलोजा जेल भेज दिया गया है. राणा दंपत्ति के खिलाफ 23 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोप है कि नवनीत के समर्थकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हंगामा करने की कोशिश की. अब इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी खुलकर मैदान में आ गई है. मुंबई बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंच नॉर्थ ब्लॉक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला से मुलाकात करेगा.

शिवसैनिकों का किरीट सोमैया पर हमला

वहीं मुंबई में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमले का मामला भी जोर पकड़ रहा है. नवनीत राणा और रवि राणा से मिलने थाने पहुंचने पर शिवसैनिकों ने किरीट सोमैया पर कथित तौर पर हमला कर दिया. अब बीजेपी इसकी शिकायत दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से करने जा रही है.

 

Also Read : IPL 2022 RCB vs CSK Match 22nd Preview: आज होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर, इस सीजन की पहली जीत की तलाश में चेन्नई