Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: दो ट्रेलरों की जोरदार टक्कर में 5 लोग घायल, 3 जोधपुर रेफर

राजस्थान: दो ट्रेलरों की जोरदार टक्कर में 5 लोग घायल, 3 जोधपुर रेफर

जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार की रात नेशनल हाइवे पर दो ट्रेलरों और एक कार की टक्कर हो गई. इसमें पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हे बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहीं प्रारंभिक जांच के बाद तीन घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। क्या है पूरा मामला? मीडिया […]

rajasthan news
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2023 13:43:34 IST

जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार की रात नेशनल हाइवे पर दो ट्रेलरों और एक कार की टक्कर हो गई. इसमें पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हे बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहीं प्रारंभिक जांच के बाद तीन घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांडेराव थाना क्षेत्र के सिंदरू गांव के पास किसी वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और दूसरी लाइन में ट्रेलर चला गया। इसके बाद ट्रेलर सबसे पहले कार से टकराया और उसके बाद एक अन्य ट्रेलर से भिड़ गया. जिसके बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई. वहीं ड्राइवर-कंडक्टर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, सांडेराव एसएच पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाया गया।

जोधपुर में जारी है घायलों का इलाज

बताया जा रहा है कि इस हादसे में भरतपुर के रहने वाले ताराचंद गुर्जर के पुत्र राकेश, अजीतसिंह जाटव के पुत्र अंकुश का बांगड़ अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं घायल रमेश, हर बाबूराम जाट और कृष्णगोपाल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।

इजरायल में न्यायिक कानून को लेकर तेज हो सकता है विरोध-प्रदर्शन, जनता से की गई शांति की अपील

Katihar Firing: पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, कटिहार गोलीकांड को लेकर एसपी ने किया बड़ा खुलासा