Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: पीएम मोदी की सभा में जा रहे ट्रक में घुसी कार, पांच पुलिसकर्मियों की मौत

राजस्थान: पीएम मोदी की सभा में जा रहे ट्रक में घुसी कार, पांच पुलिसकर्मियों की मौत

जयपुर: राजस्थान के नागौर में पीएम मोदी की रैली में जा रहे पुलिसकर्मियों की कार का दुर्घटना हो गया है. इसमें अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जवानों की गाड़ी उस वक्त भिड़ी है जब वह झुझुनूं जा रहे थे. […]

car accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2023 10:03:24 IST

जयपुर: राजस्थान के नागौर में पीएम मोदी की रैली में जा रहे पुलिसकर्मियों की कार का दुर्घटना हो गया है. इसमें अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जवानों की गाड़ी उस वक्त भिड़ी है जब वह झुझुनूं जा रहे थे. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस कर्मियों की तेज रफ्तार कार एक ट्रक में घुसी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कर्मियों की तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई और इसमें कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं पुलिसकर्मियों की डेडबॉडीज कार के अंदर बुरी तरह से फंस कर रह गई. आपको बता दें कि यह सभी पुलिसकर्मी पीएम मोदी की सभा में जा रहे थे तभी यह भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है. यह घटना नागौर जिले के कणुता गांव के निकट हुआ है. यह घटना किस वजह से हुआ है इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

एक जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी आज दोपहर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं सैकड़ों कर्मचारी इस जनसभा की तैयारियों में लगे हुए हैं. यह तीसरा मौका है जब पीएम मोदी झुंझुनू में आ रहे हैं. पीएम की आने को लेकर दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थी. इस मौके पर झुंझुनू में भारी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. पीएम मोदी आज 12 बजे इस सभा को संबोधित करेंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन