Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, 21 उम्मीदवारों का ऐलान

Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, 21 उम्मीदवारों का ऐलान

जयपुर: राजस्थान चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले राजस्थान चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. ऐसे में आप ने अब तक 44 उम्मीदवारों […]

Aam Aadmi Party
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 11:13:24 IST

जयपुर: राजस्थान चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले राजस्थान चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. ऐसे में आप ने अब तक 44 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

किसे और कहां मिला टिकट?

आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में जोधपुर से रोहित जोशी, शाहपुरा से रमेश्वर प्रसार सैनी, रतनागढ़ से डॉ. संजू बाला, बिकानेर वेस्ट से मनीष शर्मा, बाली से लाल सिंह, सवाई माधोपुर से मुकेश भूप्रेमी, रामगढ़ से विश्वेंदर सिंह, चौमू से हेमंत कुमरा कुमावत, सीकर से झाबर सिंह खिच्चर और खापुर से दीपेश सोनी को टिकट दिया है।

Image

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट

पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने डॉ. हरीश रहेजा को गंगानगर सीट से प्रत्याशी बनाया है, यहां से भाजपा की तरफ से जयदीप बिहानी उम्मीदवार हैं. वहीं धन्ना राम मेघवाल को रायसिंहनगर, महंत रुपनाथ को भादरा, राजेंद्र मवाड़ को पिलानी, विजेंद्र डोटासरा को नवलगढ़, ऋतु सवारिया को बगरु, अनीता चौधरी को मुंडावर, राजेश वर्मा को खंडेला, महेंदर मांडिया को नीम का थाना, अशोक शर्मा को श्रीमाधोपुर और पीएस तोमर को अंबेर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन