Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Election: गहलोत के मंत्री रामलाल जाट पर जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस

Rajasthan Election: गहलोत के मंत्री रामलाल जाट पर जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल में गहलोत के राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर जानलेवा हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि मांडल में हाथ में पत्थर लिए बुजुर्ग पकड़ा गया गया है. इस संबंध में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि विपक्ष द्वारा कराए जा रहे हमले न तो […]

Deadly attack on Minister Ramlal Jat
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2023 13:38:27 IST

जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल में गहलोत के राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर जानलेवा हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि मांडल में हाथ में पत्थर लिए बुजुर्ग पकड़ा गया गया है. इस संबंध में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि विपक्ष द्वारा कराए जा रहे हमले न तो मेरे हौसलों को तोड़ पाएंगे और न ही मैं इनसे डरने वाला हूं, क्योंकि मेरे साथ मांडल की जनता का आशीर्वाद है।

रामलाल जाट ने खुद जानकारी दी

इस मामले में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने खुद सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर जानकरी दी है. उन्होंने एक्स पर कहा है कि चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार की रात सेहनुंदा के पास मेरी गाड़ी पर हमला हुआ. हीराजी का बाडिया में नारायण टेडवा और उसके 25-30 गुंडों ने हमला किया। उन्होंने आगे कहा कि हमला करने वालों में एक शख्स बुजुर्ग भी था और उसके हाथ में एक बड़ा पत्थर भी मिला। हमारे सुरक्षाकार्मियों ने मौके पर उसे पकड़कर बड़ी ही शालीनता के साथ समझाया। विपक्ष द्वारा कराए जा रहे हमले न तो मेरे हौसलों को तोड़ पाएंगे और न ही मैं इनसे डरने वाला हूं, क्योंकि मेरे साथ मांडल की जनता का आशीर्वाद और स्नेह सदैव मेरे लिए कवच का काम करेगा।

दूसरी तरफ धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसई डांग थाना क्षेत्र में फायरिंग होने की खबर है. विधानसभा चुनाव को लेकर यह फायरिंग बताई जा रही है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आरोपियों को ढूंढने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन