Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान सरकार का फेरबदल: 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला, टीना डाबी बनीं बाड़मेर कलेक्टर

राजस्थान सरकार का फेरबदल: 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला, टीना डाबी बनीं बाड़मेर कलेक्टर

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। गुरुवार देर रात जारी इस सूची में राज्य के कई अहम पदों पर बदलाव किए गए हैं, जिनमें से दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इस बदलाव में राजस्थान कैडर […]

Bhajan Lal Sarkar, IAS Transfer
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2024 17:30:23 IST

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। गुरुवार देर रात जारी इस सूची में राज्य के कई अहम पदों पर बदलाव किए गए हैं, जिनमें से दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इस बदलाव में राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

बाड़मेर जिले की कलेक्टर

टीना डाबी 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं,. वहीं इन्हें बाड़मेर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। बता दें, वर्तमान में वह जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हैं। दूसरी ओर, उनके पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदीप गवांडे इससे पहले बीकानेर में उपनिवेशन विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे।

अल्पा चौधरी सिरोही की कलेक्टर

इसके अलावा, अन्य आईएएस अधिकारियों में डॉ. मंजू को श्रीगंगानगर, अर्तिका शुक्ला को अलवर, हरिमोहन मीणा को डीग, शुभम चौधरी को राजसमंद, आशीष मोदी को चूरू, और अल्पा चौधरी को सिरोही का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं किशोर कुमार को खैरथल-तिजारा की जिम्मेदारी दी गई है।

चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग

शुभ्रा सिंह को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य और भूजल विस्तार विभाग का प्रमुख बनाया गया है। इसी तरह, हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष, राजस्व मंडल अजमेर और गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया का पॉलिटिकल दंगल शुरू, थामा कांग्रेस का हाथ