Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: एक करोड़ नहीं दिए तो बेटे की लाश मिलेगी, कुछ देर बाद मर्डर

राजस्थान: एक करोड़ नहीं दिए तो बेटे की लाश मिलेगी, कुछ देर बाद मर्डर

जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले के सांगानेर थाना क्षेत्र में 1 करोड़ की फिरौती के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अपहरण करने वालों को इस बात का पता था कि सामान्य सी नौकरी करने वाला व्यक्ति 1 करोड़ कैसे देगा लेकिन इसके बावजूद भी अपहरण किया और […]

Rajasthan news
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2023 08:31:12 IST

जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले के सांगानेर थाना क्षेत्र में 1 करोड़ की फिरौती के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अपहरण करने वालों को इस बात का पता था कि सामान्य सी नौकरी करने वाला व्यक्ति 1 करोड़ कैसे देगा लेकिन इसके बावजूद भी अपहरण किया और अब जान से मार दिया। पुलिस को कटी फटी हालत में युवक का शव मिला है। इस पूरे मामले को सांगानेर पुलिस शुक्रवार दोपहर बाद खुलासा करने की तैयारी कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांगानेर थाना क्षेत्र का रहने वाले हनुमान मीणा का किडनैप 22 मई को किया गया था। मृतक के पिता जगदीश मीणा ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ गोकुल वाटिका में रहते है और उसका मृत बेटा हनुमान मीणा सरस डेयरी में नौकरी करता था. बेटा हनुमान मीणा 22 मई को सवेरे 10 बजे काम पर चला गया था. इसके बाद उसके छोटे भाई ने किसी काम को लेकर दोपहर के वक्त उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आया। जिसके बाद हनुमान मीणा के साथ काम करने वालों को फोन किया तो उन्होनें भी बताया कि यहां नहीं आया है।

बेटे का रात तक इंतजार करने बाद जब नहीं लौटा तो पिता ने सांगानेर थाने में इस बात की जानकारी दी। इसके बाद 23 मार्च को बेटा हनुमान मीणा के नंबर से फोन आया और फोन पर कहा कि बेटा हनुमान को किडनैप कर लिया है. ये भी फोन पर कहा कि 25 तारीख से पहले करोड़ रुपए दे देगा तो बेटा हनुमान मीणा को छोड़ दिया जाएगा। कुछ देर बाद वाट्सएप वीडियो कॉल करके कुर्सी पर बंधे बेटे के साथ मारने पीटने करते हुए दिखाया गया। यह देखकर परिवार बहुत डर गया और उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने कहा कि ढूंढ रहे है।

देर रात परिवार को पता चला कि उन्होनें बेटे हनुमान मीणा को मार दिया गया और उसकी लाश सांगानेर इलाके से बरामद हुई है. वहीं पुलिस उसके कुछ साथियों सहित 7 लोगों से पूछताछ कर रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “