Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: 207 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है कोटा का रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं

राजस्थान: 207 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है कोटा का रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं

जयपुर: दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर सबसे प्रमुख स्टेशनों में से एक कोटा रेलवे स्टेशन का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है. कोटा रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है और यहां यात्रियों के लिए उसी के अनुसार सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. कहा जा रहा […]

Kota Railway Station
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2024 13:59:24 IST

जयपुर: दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर सबसे प्रमुख स्टेशनों में से एक कोटा रेलवे स्टेशन का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है. कोटा रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है और यहां यात्रियों के लिए उसी के अनुसार सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि जिस तरह की व्यवस्थाएं एयरपोर्ट पर होती हैं ठीक उसी तरह यहां व्यवस्थाएं देखने को मिलेंगी।

इस संबंध में कोटा जन संपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन का विकास 207.63 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. 29 अप्रैल 2025 तक कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा करने का लक्ष्य है. यह स्टेशन नई दिल्ली-मुंबई लाइन पर स्थित है. स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा लगातार मंडल स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

स्टेशन पर हो रहे हैं यह काम

कोटा रेलवे स्टेशन में 2,680 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल में रियर स्टेशन भवन का विस्तार और पुनर्विकास, 6,765 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में फ्रंट साइड स्टेशन भवन का निर्माण, 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स, 2,600 वर्गमीटर में मौजूदा रेलवे संस्थान और सामुदायिक हॉल, 19,000 वर्ग मीटर में थ्रू रूफ, 8 लिफ्ट, 250 केडब्लूपी का सोलर प्लांट, 14 एस्केलेटर सहित कई काम होंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन