Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: भाजपा में शामिल होने के बाद लालचंद कटारिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

राजस्थान: भाजपा में शामिल होने के बाद लालचंद कटारिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. लालचंद कटारिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद रविवार को भाजपा में शामिल होकर अपनी नई पारी की शुरुआत की. पूर्व कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि […]

Lalchand Kataria
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2024 18:16:51 IST

जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. लालचंद कटारिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद रविवार को भाजपा में शामिल होकर अपनी नई पारी की शुरुआत की. पूर्व कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमारी भी भूमिका सशक्त भारत बनाने में होनी चाहिए और इसी वजह से हमने भाजपा का परिवार चुना है।

राजस्थान की पूर्व अशोक गहलोत सरकार में लालचंद कटारिया कृषि मंत्री रह चुके हैं. वहीं यूपीए सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री के तौर पर भी लालचंद कटारिया जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वो झोटवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक रहे।

लालचंद कटारिया समेत कई नेता भाजपा में शामिल

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की मौजूदगी में 10 मार्च को लालचंद कटारिया समेत कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. इसमें लालचंद कटारिया के अलावा पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा और कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव समेत कई और नेता भाजपा में शामिल हुए. प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस से आए इन नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ