जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि राजस्थान में पेट्रोल पंप फिर से हड़ताल होने वाली है. वहीं पेट्रोलियम डीलर्स के फैसले के बाद रविवार सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक राजस्थान तके सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सचिव और आरपीड़ीए कार्यकारिणी की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि राजस्थान में मोदी की गारंटी के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर रेट कम नहीं किया गया है. वहीं पिछले सात सालों से ऑयल कंपनियों द्वारा डीलर का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है।
इस बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे. एक राय होकर सभी ने फैसला लिया है कि कल दस मार्च सुबह 6 बजे से लेकर 12 मार्च सुबह 6 बजे तक राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. इस दौरान कोई भी डीलर किसी प्रकार की खरीद एवं बिक्री नहीं करेगा।
Azamgarh: 10 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 10 हवाईअड्डों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास