Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

राजस्थान: सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 15 दिसंबर को राज्य के नए सीएम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. राजभवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को रामनिवास […]

Bhajanlal Sharma
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2023 08:34:22 IST

जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 15 दिसंबर को राज्य के नए सीएम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. राजभवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा. राज्यपाल ने मनोनीत सीएम भजन लाल शर्मा की तरफ से प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन किया है।

दिशा-निर्देश दिए सीपी जोशी

राजभवन के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे, वहीं इस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्रियों और केंद्र के नेताओं को निमंत्रण भेजे गए हैं. इस समारोह में उपमुख्यमंत्रियों डॉ. प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी भी शपथ लेंगे. वहीं इस समारोह के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय में व्यवस्था बैठक हुई, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिए।

इस संबंध में बीजेपी के प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा, जिसमें विधायक दल के नेता भजन लाल शर्मा सीएम पद की शपथ लेंगे. इस समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया जाएगा जिनमें बीजेपी के झंडों और हॉर्डिंग कटआउट सहित पीएम मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं वाले बैनर और पोस्टर भी लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन