Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान की राजनीति में आई गर्माहट, पायलट-गहलोत के बीच प्रताप सिंह ने दी CM पद की दावेदारी

राजस्थान की राजनीति में आई गर्माहट, पायलट-गहलोत के बीच प्रताप सिंह ने दी CM पद की दावेदारी

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों कुर्सी का किस्सा खूब चल रहा है। बता दें , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम पद छोड़ना नहीं चाहते है और दूसरी तरफ सचिन पायलट सीएम पद को लेकर कई बार अपनी ही पार्टी में बगावत कर चुके है। लेकिन , अभी तक सचिन पायलट का सीएम बनने का ये सपना […]

Pratap Singh stakes claim for CM post
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2023 14:03:49 IST

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों कुर्सी का किस्सा खूब चल रहा है। बता दें , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम पद छोड़ना नहीं चाहते है और दूसरी तरफ सचिन पायलट सीएम पद को लेकर कई बार अपनी ही पार्टी में बगावत कर चुके है। लेकिन , अभी तक सचिन पायलट का सीएम बनने का ये सपना पूरा नहीं हो पाया है । इसके अलावा राजस्थयन के एक और मंत्री ने सीएम बनने की दावेदारी पेश कर कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी है । जानकारी के मुताबिक , राजस्थान के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने खुद को मुख्यमंत्री बनने के प्रबल संभावनाओं को धयान में रखते हुए लोगों से चुनाव में जितने की बात कही है और राजस्थान की राजनीति को एक नया मोड़ दिया है।

प्रताप सिंह ने बताया खुद को CM उम्मीदवार

बता दें , अपने विधानसभा क्षेत्र में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाषण देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में उनको कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही ठिकाने लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मैं पंजे के निशान पर चुनाव लड़ने वाला हूँ, इसलिए हाथ जोड़ कर निवेदन है कि हमें अपना समर्थन दें। मंत्री ने कहा कि, ये कोई आम चुनाव नहीं होगा इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के विरोधी इस बार मेरे से अपना बदला लेंगे, क्योंकि आप तो जानते है कि प्रताप सिंह किसी के सामने झुका नहीं है।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कीं सब जानते है कि राजस्थान में एक नया दौर शुरू होने वाला है। इस आने वाले दौर में मैं किसी से पीछे नहीं रहने वाला हूँ . मंत्री ने खुद पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे राजनीती आती है.पुरे देश में लोग मुझे जानते है। इस राज्य में 200 एमएलए है.सबको कौन जाता है, लेकिन इश्वर की कृपा से मुझे सभी लोग जानते है। मैं जीता तो राजस्थान की सीएम की कुर्सी सिविल लाइन के साथ में चली आएगी। लेकिन, मैं आपके सहयोग के बिना नहीं जीत सकता हूं।

प्रताप सिंह ने BJP पर साधा निशाना

राजस्थान सरकार के मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मैं बच्चा हूँ. उनकी उम्र ज्यादा है, लेकिन इसके बाद भी मैं उनका स्टैंड लेता हूँ। आप लोगों की मदद से सिविल लाइन इस बार नया इतिहास बना सकती है। आम जनता से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि अगर किसी ने भाजपा को वोट दिया है तो इस बार मेहरबानी करके मुझे ही वोट करें। आप मेरे बारे में पता करवा लेना मैं किसी से डरता नही हूं। अब देखना होगा इस पुरे मामले पर कांग्रेस पार्टी इस पुरे बयान पर क्या जवाब देती है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार