Rajasthan RBSE 12th Time Table 2020: राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं एग्जाम मार्च से, जानें पूरी डिटेल्स
Rajasthan RBSE 12th Time Table 2020: राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं एग्जाम मार्च से, जानें पूरी डिटेल्स
Rajasthan RBSE 12th Time Table 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं मार्च से आयोजित की जाएंगी. जबकि रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
जयपुर. Rajasthan RBSE 12th Time Table 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से 12वीं 2020 की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी. हालांकि बोर्ड ने अभी डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वीं 2020 परीक्षाओं के लिए डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जनवरी में जारी किया जाएगा. जनवरी में डेटशीट जारी करने के करने के बाद बोर्ड एडमिट कार्ड जारी करेगा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है. एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स संबंधित स्कूल से भी प्राप्त कर सकेंगे.
पिछले वर्ष यानी कि 2018 की बात करें तो, 2018 में भी बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थी, जबकि रिजल्ट जून में जारी किया गया था. हर साल की तरह 2018 में भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़को से बेहतर था.
राजस्थान बोर्ड 12वीं 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो एग्जाम की तैयारी बेहतर तरीके से करें ताकि परीक्षा में बेहतर कर सकें.
मैथ्स के फॉर्मूलों पर ज्यादा फोकस करें. क्योंकि फॉर्मूले याद हो जानें से स्टूडेंट्स परीक्षा में किसी भी सवाल को आसानी से हल कर सकेंगे.
थ्योरी पर ज्यादा फोकस करें. क्योंकि हर पेपर में पासिंग मार्क्स से ज्यादा प्रश्न थ्योरी से पूछे जाते हैं.
इतिहास और भूगोल जैसे विषयों की तैयारी प्वाइंट के हिसाब से करें. क्योंकि इतिहास और भूगोल का सिलेबस बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से रट याद करना मुश्किल हो जाता है.
बायोलॉजी विषय की भी तैयारी कॉन्सेप्ट के हिसाब से करें.
रसायन विज्ञान की तैयारी करते समय बेसकि को क्लियर रखें. अगर बेसिक क्लियर नहीं होगा तो रिएक्शन हल करने में दिक्कत होगी.
पिछले वर्ष का मॉडल पेर और अन्सॉल्वड पेपर जरूर हल करें. क्योंकि ऐसा करने से आपकी समझ पढ़ जाएगी.