जयपुर: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) आज यानी कि 17 जून को कक्षा 10वीं (मेट्रिक एग्जाम) का परिणाम घोषित कर सकता है. जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दी हैं वे लोग राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 3 या 4 बजे तक राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं के नतीजों का जारी कर सकता है.
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने पिछले महीने ही 30 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था. कक्षा 12वीं के नतीजों में ओवरऑल पास प्रतिशत 34.85 फीसद था, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 1.17% का इज़ाफा हुआ था. आपको बता दें कि पिछले राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम को एक साथ जारी किया था लेकिन इस बार कक्षा 10वीं के रिजल्ट को बाद में यानी कि आज घोषित किया जा रहा है. हालांकि अभी 10वीं के परिणाम आज जारी होने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज घोषित होने की पूरी संभावना है. जिन छात्र ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है वे छात्र RSOS की ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in. पर नजर बनाए रखें.
How to Check RSOS Class 10th Result 2019: आरएसओएस कक्षा 10वीं परिणाम ऐसे करें चेक
आपको बता दें कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने कक्षा 10वीं बोर्ड के नतीजों को 3 जून को ही जारी कर दिया था. इस साल कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 11 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने 14 मार्च से लेकर 27 मार्च तक आयोजित की थीं. कक्षा 10वीं में पास प्रतिशत 79.85 रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RSOS की ओर से 10वीं का रिजल्ट रविवार 17 जून को जारी करने की पूरी संभावना है. हालांकि इस बारे में अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
BCECE Admit Card 2019: आज जारी होगा बीसीईसीई का एडमिट कार्ड, bceceboard.bihar.gov.in से करें डाउनलोड