Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: इस परंपरा से बहनों की दिल हो जाती है गदगद, बोरे भरकर गिफ्ट देते हैं भाई

राजस्थान: इस परंपरा से बहनों की दिल हो जाती है गदगद, बोरे भरकर गिफ्ट देते हैं भाई

जयपुर: राजस्थान के शादियों में होने वाले मायरा परंपरा बेहद खास होती है, इस परंपरा में कई बहनों की दिल खुश हो जाती है.

Mayra tradition
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2024 15:39:14 IST

जयपुर: राजस्थान के शादियों में होने वाले मायरा परंपरा बेहद खास होती है, इस परंपरा में कई बहनों की दिल खुश हो जाती है. सदियों से चलती आ रही इस परंपरा को निभाने के लिए आजकल लोग करोड़ों रुपये खर्च करने लगे हैं, अब मायरे में भाई सोने-चांदी से लकर करोड़ों रुपये की नगदी तक गिफ्ट में देने लगे हैं. राजस्थान के नागौर में यह परंपरा प्रतिष्ठा से भी जुड़ गई है, यहां इस परंपरा में बहनों को गिफ्ट देने को लेकर जबर्दस्त कंम्पिटशन हो गया है.

दरअसल मायरा शादी का एक खास रस्म माना जाता है. इस रस्म से भाई-बहन के रिश्तों को पवित्र और मजबूत करती है. इस परंपरा को भाई अपनी बहन के बच्चों की शादियों में निभाते हैं. इस रस्म में मामा अपने भांजे और भांजियों की शादी में मायरा भरते हैं. इस रस्म में भाई-बहन को चुनरी ओढ़ाकर परंपरा को निभाते हैं. इसमें अपनी हैसियत के मुताबिक उसे गिफ्ट भेंट देते हैं. इनमें सोने-चांदी से लेकर नगदी अहम होती है. इसके अलावा इसमें कई अन्य गिफ्ट भी दिए जाते हैं.

मायरे पर करोड़ों रुपये खर्च करने लगे हैं

वहीं बहन के घर मायरा भरने के लिए जाते समय भाई अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी साथ ले जाते हैं, जहां भाइयों के अलावा मायरे में शामिल सभी लोग बहन को चुनरी ओढ़ाते हैं. उस पर सोने-चांदी से लेकर नगदी तक निछरावल करते हैं. अपनी हैसियत के मुताबिक गिफ्ट देते हैं. वहीं मायरे के लिए नागौर के जायल इलाके बेहद प्रसिद्ध हैं. इस इलाके में लोग करोड़ों रुपये खर्च करने लगे हैं.

राहुल को लगा हिजबुल्लाह चीफ के मरने का सदमा! कांग्रेस के इस पूर्व नेता ने अमित शाह को दे डाली नसीहत