Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: बदमाशों के पथराव में दो साल के मासूम की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे दंपत्ति

राजस्थान: बदमाशों के पथराव में दो साल के मासूम की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे दंपत्ति

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपती पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. इस दौरान दंपत्ति के दो वर्षीय बेटे के सिर पर एक पत्थर जा लगा जिससे उसकी मौत हो गई. पथराव की वजह से अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिर गई. पथराव के बाद बदमाश […]

barmer news
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2023 13:26:24 IST

जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपती पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. इस दौरान दंपत्ति के दो वर्षीय बेटे के सिर पर एक पत्थर जा लगा जिससे उसकी मौत हो गई. पथराव की वजह से अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिर गई. पथराव के बाद बदमाश वहां से भाग गए।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र में पोहरी खातुरात हॉस्पिटल के निकट यह घटना हुई है. वहीं घायल दंपत्ति ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि मांडवा नवाघरा के रहने वाले भरत परमार के 23 वर्षीय पुत्र विक्रम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. विक्रम ने शिकायत में बताया कि बीते शुक्रवार को 22 वर्षीय उसकी पत्नी शिल्पा के भाई की शादी थी. इसमें शामिल होने के लिए वह पत्नी शिल्पा और दो वर्षीय बेटे वरुण गया था. विवाह संपन्न होने के बाद अपने बेटे के साथ दंपत्ति बाइक से घर वापस आ रहा था। इसी दौरान पोहरी खातुरात पीएचसी के निकट सात बदमाश खड़े थे. जैसे ही नजदीक पहुंचा तो बदमाशों ने उनपर पत्थरों से हमला कर दिया। इनमें से एक पत्थर दंपत्ति के दो वर्षीय बेटे वरुण के सिर पर लगा। इसके बाद घायल वरुण को पोहरी अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं इस संबंध में थानाधिकारी ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर चौरासी थाना पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पथराव करने वाले बदमाशों को पुलिस ढूंढ रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार