Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, सीएम गहलोत ने डाला वोट

राजस्थान: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, सीएम गहलोत ने डाला वोट

जयपुर। देशभर में आज राष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। दोनों सदनों के सांसद और देश के सभी राज्यों के विधायक आज नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर रहे है। इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने वोट डाला है। सीएम गहलोत ने डाला वोट बता दें कि आज यानी […]

राजस्थान:
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2022 13:42:05 IST

जयपुर। देशभर में आज राष्ट्रपति चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। दोनों सदनों के सांसद और देश के सभी राज्यों के विधायक आज नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर रहे है। इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने वोट डाला है।

सीएम गहलोत ने डाला वोट

बता दें कि आज यानी सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर में मतदान किया जा रहा हैं। करीब 4800 सांसद और विधायक देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से मतदान कर रहे हैं। वहीं, चुनाव में मतदान करने के लिए राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत प्रदेश के जयपुर स्थित विधानसभा में पहुंचकर अपना वोट डाला है। ये वोटिंग का सिलसिला शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

लोकतंत्र बचाने के लिए मुझे वोट दें- यशवंत सिन्हा

देश राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा है कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में ये दिशा तय करेगा कि भारत में प्रजातंत्र बचेगा या धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा। अभी तक मिले संकेत से पता चलता है कि हम समाप्ति की ओर बढ़ रहे हैं।

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि मैं आज सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वो अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुने। मैं उम्मीद करता हूं कि सब प्रजातंत्र को बचाने के लिए मेरे पक्ष में अपना वोट डालेंगे।

सब जानते हैं बीजेपी का चरित्र- अखिलेश यादव

बता दें कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला दिया है. मतदान करने के बाद अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बीजेपी का चरित्र सब को मालूम हैं. अगर एसपी के विधायक बीजेपी के संपर्क में है तो पार्टी लिस्ट जारी करें. बीजेपी लोगों को गुमराह करने में नंबर वन हैं, इनसे से अच्छा गुमराह करना किसी को नहीं आता है.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण