Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rajya Sabha Elections: भाजपा ने झारखंड से घोषित किया अपना राज्यसभा उम्मीदवार, इनको दिया मौका

Rajya Sabha Elections: भाजपा ने झारखंड से घोषित किया अपना राज्यसभा उम्मीदवार, इनको दिया मौका

रांची: भाजपा ने झारखंड से अपने राज्यसभा प्रत्याशी का एलान कर दिया है. भाजपा ने डॉ. प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. प्रदीप वर्मा भाजपा के महासचिव हैं. पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव […]

Rajya Sabha Elections 2024
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2024 18:37:09 IST

रांची: भाजपा ने झारखंड से अपने राज्यसभा प्रत्याशी का एलान कर दिया है. भाजपा ने डॉ. प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है. प्रदीप वर्मा भाजपा के महासचिव हैं. पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड में होने वाले आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदीप वर्मा के नाम पर अपनी स्वीकृति दे दी है।

भाजपा की तरफ से बतौर प्रत्याशी नाम घोषित किए जाने के बाद प्रदीप वर्मा ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी एलके बाजपेयी जी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी, प्रदेश संगठन महामंत्री करमवीर जी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी एवं अन्य शीर्ष का हार्दिक आभार, धन्यवाद।

मई में होगा इन दो सांसदों का कार्यकाल समाप्त

आपको बता दें कि झारखंड में विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या 81 है. वहीं भाजपा विधायकों की संख्या 26 है. इस स्थिति में संख्या बल के तहत प्रदीप वर्मा का निर्वाचित होकर राज्यसभा जाना एक तरह से तय माना जा रहा है. इस साल राज्यसभा की दो सीटें झारखंड से खाली हो रही हैं. इसी दो सीटों के लिए 21 मार्च को वोटिंग कराई जानी है और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

Azamgarh: 10 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 10 हवाईअड्डों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास