Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Ram Mandir Inauguration: रामलला के आगमन पर 22 जनवरी को राजस्थान में एबीवीपी मनाएगी दीपोत्सव

Ram Mandir Inauguration: रामलला के आगमन पर 22 जनवरी को राजस्थान में एबीवीपी मनाएगी दीपोत्सव

जयपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के दिन 22 जनवरी को राजस्थान के हर गांव के मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दीपोत्सव मनाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. वहीं एबीवीपी के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि इस परिवर्तनकारी समय में […]

Ram Mandir Inauguration
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2023 10:51:50 IST

जयपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के दिन 22 जनवरी को राजस्थान के हर गांव के मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दीपोत्सव मनाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. वहीं एबीवीपी के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि इस परिवर्तनकारी समय में देश के विद्यार्थी अपनी भूमिका सकारात्मक रूप से निभाने के लिए तैयार है. एबीवीपी सकारात्मक प्रयोग द्वारा देश के युवाओं के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प पर काम करेगी जिससे राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सपना पूरा हो सके।

एबीवीपी ने अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रांत स्तर से तय कर सभी जिले की नगर इकाई तक के विद्यार्थियों से दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश देने वाला है. वहीं श्रीराम मंदिर निर्माण पर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में एबीवीपी ने प्रस्ताव भी पारित किया है. प्रदेश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए।

खाली पदों को शीघ्र भरने का किया आह्वान

आपको बता दें कि विद्यार्थी परिषद प्रदेश के युवाओं के हित में राजस्थान में चल रही विभिन्न पदों की रिक्तियां शीघ्र भरने का आह्वान किया है. प्रदेश में बीते वर्षों में रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बड़े आंदोलन हुए हैं. इन मुद्दों पर आगामी वर्ष में विद्यार्थी परिषद तेज प्रयास करेगी.

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन