Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Ramban Road Accident: जम्मू के रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

Ramban Road Accident: जम्मू के रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामबन में आज यानी 4 मार्च को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पोस्ट कर दुख जताया है, जितेंद्र ने लिखा है कि पोगल के दुर्घटना के बारे में जानने के बाद डीसी […]

Ramban Accident News
inkhbar News
  • Last Updated: March 4, 2024 16:28:24 IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामबन में आज यानी 4 मार्च को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पोस्ट कर दुख जताया है, जितेंद्र ने लिखा है कि पोगल के दुर्घटना के बारे में जानने के बाद डीसी रामबन बसीर-उल-हक से बात की, जिसमें चार लोगों की मौके पर जान चली गई. वहीं एक घायल को बनिहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के प्रति मेरी शोक संतप्त संवेदनाए. इसको लेकर लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं।

मृतकों की हुई पहचान

इस घटना में मरने वाले 4 लोगों की पहचान मोहम्मद अयूब बाली, ड्राइवर सज्जाद अहमद, अब्दुल वाहिद बाली और अनायतुल्ला के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक वाहन में सवार लोग मालीगाम से उखरॉल जा रहे थे. इस दौरान वाहन चालक के असंतुलन होने की वजह से गाड़ी गहरी खाई में गिर गया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया. वहीं दुर्घटनास्थल से 4 शव मिले, जबकि इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो दिन पहले उधमपुर में हुआ था हादसा

आपको बता दें कि बीते दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भी एक हादसा हुआ था. यहां एक तेज रफ्तार टैंकर के पहाड़ी से टकरा जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी और उधमपुर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया था।

राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री की रोजगार देने की नीयत नहीं