Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नरपिशाचों को औकात याद दिला दी, बांग्लादेशी हिंदुओं के सम्मान में योगी ने झुकाया अपना सिर

नरपिशाचों को औकात याद दिला दी, बांग्लादेशी हिंदुओं के सम्मान में योगी ने झुकाया अपना सिर

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रतिक्रिया दी। बांग्लादेशी हिंदू जिस तरह से अपने घर, मंदिर और जान की सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरे हैं, इसकी सीएम योगी ने प्रशंसा की। उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं […]

CM Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2024 14:11:48 IST

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रतिक्रिया दी। बांग्लादेशी हिंदू जिस तरह से अपने घर, मंदिर और जान की सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरे हैं, इसकी सीएम योगी ने प्रशंसा की। उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं के सम्मान में अपने सिर झुकाया।

नरपिशाचों के सामने खड़े हो गए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 में बांग्लादेश में 22 फीसदी हिन्दू थे जो आज सिर्फ 7 प्रतिशत रहे गए हैं। हमारी सहानुभूति वहां के हिंदुओं के साथ है। सीएम ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदू चटगांव में सड़क पर उतर आये। लाखों हिन्दू जुड़कर वहां पर अपनी बातों के लिए दुनिया के सामने गुहार लगा रहे थे। मैं उनका धन्यवाद करता हूं, अभिनन्दन करता हूं, जिन्होंने इतना साहस किया कि बांग्लादेश के अंदर रहकर भी उन नरपिशाचों के सामने खड़े हो गए। वर्तमान और भविष्य को बचाने के लिए वो सड़क पर उतर आये और दुनिया को उनका असली चेहरा दिखाया।

जब सड़क पर उतरे लाखों हिंदू

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद कट्टरपंथियों का अत्याचार सह रहे हिंदुओं के सब्र का बांध टूट गया है। वे अब सड़क उतर आए हैं। बीते दिनों बांग्लादेश के चटगांव में करीब 7 लाख हिंदू जुटे और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं ने अपनी सुरक्षा और देश में बराबरी का अधिकार दिए जाने की मांग की।

 

हसीना को भगाया अब आर्मी अफसरों को जेल भेजना चाहते हैं यूनुस, नाराज सेना करेगी एक और तख्तापलट!