नई दिल्ली। सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी हुई है. उन पर खरीदारों का पैसा नहीं लौटाने का आरोप लगा है. बिल्डर पर ये कार्रवाई यूपी रेरा की आरसी पर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने की है.
बता दें कि सुपरटेक लिमिटेड (Supertech Limited) के मालिक आरके अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनपर यूपी पुलिस ने ये कार्रवाई की है. दरअसल आरके अरोड़ा पर मालि का पैसा नहीं लौटाने का आरोप लगा है. अब यूपी रेरा की आरसी पर उनपर गौतमबुद्ध नगर की प्रशासन की तरफ से ऐसी कार्रवाई की गई है. आरके अरोड़ा को लेकर 31 करोड़ रुपए की आरसी जारी हुई है.