Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन; वेलेंटाइन डे पर की शादी फिर हुई फरार, 18 महीने से थी गायब

पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन; वेलेंटाइन डे पर की शादी फिर हुई फरार, 18 महीने से थी गायब

कोटा: राजस्थान पुलिस ने 18 महीने से फरार लुटेरी दुल्हन को हिरासत में ले लिया है। बूंदी जिले के रायथल पुलिस ने महिला सहित उसके दो दलालों को गिरफतार किया है। लुटेरी दुल्हन ने बूंदी के महावीर शर्मा से शादी की थी और 4 दिन बाद ही 2 लाख 20 हजार रूपए लेकर फरार हो […]

Rajasthan Luteri dulhan
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 08:53:57 IST

कोटा: राजस्थान पुलिस ने 18 महीने से फरार लुटेरी दुल्हन को हिरासत में ले लिया है। बूंदी जिले के रायथल पुलिस ने महिला सहित उसके दो दलालों को गिरफतार किया है। लुटेरी दुल्हन ने बूंदी के महावीर शर्मा से शादी की थी और 4 दिन बाद ही 2 लाख 20 हजार रूपए लेकर फरार हो गई। महावीर ने महिला और उसके दो साथियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एक- एक हजार रूपए का इनाम भी रखा था।

वेलेंटाइन डे पर की थी शादी

आरोपी दुल्हन रितु वर्मा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी सपना शर्मा, सविता चावरे, लखन चौहान ने 14 फरवरी 2023 को महावीर शर्मा निवासी खटियाड़ी से शादी कराकर रितु वर्मा से 2 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। इसके बाद दुल्हन रितु वर्मा चार दिन में ही फरार हो गई।

इंदौर में नाम बदलकर रह रहे थें

थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि तकनीकी माध्यमों और मुखबिर नेटवर्क से सूचना मिली थी कि सभी आरोपी इंदौर शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाम बदलकर रह रहे हैं। बूंदी पुलिस ने इंदौर शहर के आजाद नगर थाने की मदद से सपना को ढूंढ निकाला। आजाद नगर थाने में लखन के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि इस नाम के एक व्यक्ति का बेटा दो दिन पहले मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़ा गया था। पुलिस ने तत्काल उस पते पर पूछताछ की और लखन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

ये भी पढ़े–

नीला या हरा, पीड़िता की बेडशीट का रंग बदला ? कोलकाता रेप हत्याकांड में एक और मिस्ट्री पर क्या बोली पुलिस

दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश, जानें कहां होता है सबसे ज्यादा यौन उत्पीड़न