Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rohith vemula Case: तेलंगाना पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट की दाखिल, कहा – ‘रोहित वेमुला दलित नहीं था’

Rohith vemula Case: तेलंगाना पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट की दाखिल, कहा – ‘रोहित वेमुला दलित नहीं था’

नई दिल्ली: तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को रोहित वेमुला सुसाइड मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की। मामले की जांच बंद करते हुए पुलिस ने तेलंगाना हाईकोर्ट में यह कहा है कि रोहित को यह पता था कि वह दलित नहीं था और असली जाति की पहचान होने का पता चलने के डर से उसने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 4, 2024 09:08:29 IST

नई दिल्ली: तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को रोहित वेमुला सुसाइड मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की। मामले की जांच बंद करते हुए पुलिस ने तेलंगाना हाईकोर्ट में यह कहा है कि रोहित को यह पता था कि वह दलित नहीं था और असली जाति की पहचान होने का पता चलने के डर से उसने आत्‍महत्‍या कर ली थी। साथ ही रिपोर्ट में सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई।

तेलंगाना पुलिस ने हाईकोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

पुलिस ने तेलंगान हाईकोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की। जिसमें पुलिस की तरफ से यह कहा गया कि रोहित दलित नहीं था और उसकी मौत इसलिए हुई क्योंकि उसे डर था कि उसकी असली जाति की पहचान सबके सामने आ जाएगी। साथ ही इस क्लोजर रिपोर्ट में सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई। आरोपियों में सिकंदराबाद के तब के सांसद बंडारू दत्तात्रेय, MLC एन. रामचंदर राव और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति अप्पा राव के अलावा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और abvp के नेताओं को दोषमुक्त कर दिया गया है।

Rohith Vemula Death Case

Rohith Vemula Death Case

परिवार को निचली अदालत में अपील करने का निर्देश

रोहित की मौत के वक्त स्मृति ईरानी मानव संसाधन विकास मंत्री थीं। पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट में यह भी कहा कि सबूतों की कमी होने की वजह से यह मामला बंद किया जा रहा है। वहीं अदालत ने वेमुला परिवार को विरोध याचिका के तौर पर निचली अदालत में अपील करने के लिए कहा है। रोहित के भाई राजा वेमुला ने बताया कि परिवार 4 मई को सीएम रेवंत रेड्डी से मिलने के लिए हैदराबाद जाएगा।

यह भी पढ़े-

लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह को टक्कर देने के लिए नीलम ने किया नामांकन, दिलचस्प मुकाबला?