Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रोहतक: ऑनर किलिंग के शक में पुलिस ने चिता से निकाला लड़की का अधजला शव, परिजनों पर हत्या का केस दर्ज

रोहतक: ऑनर किलिंग के शक में पुलिस ने चिता से निकाला लड़की का अधजला शव, परिजनों पर हत्या का केस दर्ज

रोहतक के एक गांव में पुलिस ने लड़की का अधजला शव चिता से निकालकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पुलिस को शक है कि 16 वर्षीय लड़की की ऑनर किलिंग हुई है. इस मामले में लड़की के परिजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

police removed girl's body from pyre
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2018 16:54:52 IST

रोहतक. हरियाणा के रोहतक में एक एक लड़की की मौत के बाद सस्पेंस बना हुआ है. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय लड़की के परिजन उसका दाह संस्कार कर रहे थे. तभी किसी ने पुलिस को लड़की की मौत के बारे में सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी अधजली लाश को बाहर निकाला. पुलिस ने लड़की के अवशेषों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों ने खिलाफ ऑनर किलिंग के तहत 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. घटना रोहतक के बहलबा गांव की है.

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की कॉल पर मामले में एक्शन लेते हुए परिजनों के खिलाफ ऑनर किलिंग का मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों ने ग्रामीणों को मौत का कारण पेट दर्द बताया और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी थीं. तभी किसी ने पुलिस को लड़की की संदिग्ध मौत की सूचना दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, लड़की की चिता को मुखाग्नि दी जा चुकी थी.

यहां पहुंचकर पुलिस ने लड़की के शव को बाहर निकालने की बात कही. वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. पुलिस ने जबरन निकालने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की की. इस पर पुलिस का शक और गहरा हो गया. ग्रामीणों का विरोध बढ़ते देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई और लड़की के अधजले शव को बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने मृतका के घर जाकर परिजनों से पूछताछ की और घर का मुआयना किया. हालांकि अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. लड़की के शव के अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है.

तेलंगाना में ऑनर किलिंग: गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले गए पति की सरेआम हत्या, तमाशबीन बनी रही जनता

लव मैरिज के दो दिन बाद दलित युवक की हत्या, पत्नी की शिकायत पर पुलिस बोली- अभी सीएम के दौरे में बिजी

Tags